कौन बनेगा करोड़पति के 7.5 करोड़ वाले प्रश्न का ग़लत उत्तर देने का यह वीडियो एडिटेड है

लेखक: मोहम्मद सलमान
सितंबर 12 2023

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
कौन बनेगा करोड़पति के 7.5 करोड़ वाले प्रश्न का ग़लत उत्तर देने का यह वीडियो एडिटेड है

दावा है कि केबीसी प्रतियोगी ने उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण से जुड़े सवाल का ग़लत जवाब देकर ₹7.5 करोड़ रुपये गंवा दिए (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय असत्य

केबीसी के मूल एपिसोड, जो अक्टूबर 2018 में प्रसारित हुआ था, में प्रतियोगी से भारत में ब्रिटिश सेना की पहली टुकड़ी से जुड़ा 7.5 करोड़ का सवाल पूछा गया था.

क्लेम आईडी 84989583

लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ग़लत दावे के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन प्रतियोगी से मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण को लेकर सवाल पूछते हैं कि इसके निर्माण में किस सरकार का योगदान है, जिसके जवाब में प्रतियोगी पहला विकल्प चुनता है और जवाब देता है “शिवराज सिंह सरकार.” वीडियो में आगे इस जवाब को ग़लत दिखाया गया है और सही जवाब “कमलनाथ सरकार” बताया गया है.

दावा क्या है? 

इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फ़ेसबुक यूज़र्स बड़ी संख्या में शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि बीजेपी के फ़र्ज़ी प्रोपगंडा से इस युवक ने ₹7.5 करोड़ रुपये गंवा दिए. एक एक्स यूज़र ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, “बेचारा साढ़े सात करोड़ रुपये हार गया, वजह कारण भाजपा आई टी सेल से अंधभक्तो ने इतना झूठा प्रचार किया था की  महाकाल कॉरिडोर मोदी और शिवराज ने हीं बनाया है मगर सत्य सामने आ ही जाता है कमलनाथ सरकार ने बनाया है.” इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. (आर्काइव यहां देखें)

एक अन्य यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “...लगातार झूठ और फ़र्ज़ी प्रचार के कारण कि इसे मोदी और शिवराज सिंह चौहान ने बनाया था, इस व्यक्ति ने वह विकल्प चुना और हार गया...” इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है. (आर्काइव यहां देखें)

वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में, प्रतियोगी शाश्वत गोयल से अमिताभ बच्चन ने भारत तैनात होने वाली ब्रिटिश सेना की पहली टुकड़ी पर 7.5 करोड़ का सवाल पूछा था. और ऐसा कोई सवाल नहीं पूछा गया था जो वायरल वीडियो में है.

फ़ैक्ट चेक 

लॉजिकली फ़ैक्ट्स ने वायरल वीडियो की प्रामाणिकता को सत्यापित करने के लिए संबंधित कीवर्ड के साथ केबीसी के उसी एपिसोड के फ़ुल वर्ज़न की खोज की, जिसका क्लिप्ड वर्ज़न वायरल है. 

इस दौरान हमें वो एपिसोड सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया के यूट्यूब चैनल पर 15 फ़रवरी, 2023 को अपलोड हुआ मिला. क़रीब 1 घंटे 21 मिनट के इस एपिसोड को हमने पूरा देखा और पाया कि पहले से आखिरी यानी 17वें सवाल तक प्रतियोगी शाश्वत गोयल से मध्य प्रदेश में महाकाल लोक के निर्माण से जुड़ा कोई सवाल नहीं पूछा गया.

हमने पाया कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने प्रतियोगी शाश्वत गोयल से 7.5 करोड़ रुपये के लिए आख़िरी यानी 17वां सवाल भारत में तैनात होने वाली पहली ब्रिटिश टुकड़ी के आदर्श वाक्य के बारे में पूछा था. 

वीडियो में, 1 घंटा 11 मिनट 41 सेकंड की समयावधि पर प्रतियोगी से सवाल पूछा जाता है, किस ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी को ‘प्राइमस इन इन्डिस’ आदर्श व्याक्य दिया गया था क्योंकि वह भारत में तैनात होने वाली पहली टुकड़ी थी?

इसके जवाब के लिए विकल्प दिए जाते हैं, A. 41वां (वेल्च) रेजिमेंट ऑफ फुट, B. प्रथम कोल्डस्ट्रीम गार्ड, C. 5वीं लाइट इन्फैंट्री, D. 39वां रेजिमेंट ऑफ फुट.

सोनी पिक्चर्स के यूट्यूब चैनल पर मौजूद फ़ुल वीडियो का स्क्रीनशॉट (सोर्स: सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया/यूट्यूब)

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस सवाल का जवाब देने से पहले प्रतियोगी शाश्वत काफ़ी सोच-विचार करते हैं और जवाब के लिए पहला विकल्प चुनते हैं. हालांकि, उनका जवाब ग़लत साबित होता है क्योंकि सही जवाब अंतिम विकल्प यानी ‘डी’ होता है. इस तरह शाश्वत 7.5 करोड़ जीतने से चूक जाते हैं और उन्हें 75 लाख से संतोष करना पड़ता है.

इसके अलावा, वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर हम पाते हैं कि इसमें 11 सेकंड की समयावधि पर अमिताभ बच्चन चुप नज़र आते हैं लेकिन उनकी आवाज़ में सवाल सुनाई देता है. इस बीच, जब उनके चेहरे पर कैमरा का फोकस होता है तो उनके बोलने और सुनाई देने वाली आवाज़ में फ़र्क़ नज़र आता है. आसान भाषा में कहें तो लिप्सिंक में मिलान नहीं नज़र आता. यही नहीं, 26 सेकंड की समयावधि पर प्रतियोगी शाश्वत कहते हैं, “आप्शन ‘ए’ पर ताला लगा दीजिये”, जबकि मूल वीडियो में, शाश्वत जब पहले विकल्प को चुनने का अंतिम फ़ैसला लेते हैं तो वह कहते हैं, “ठीक है सर! प्लीज़ लॉक आप्शन ‘ए’ 41वां (वेल्च) रेजिमेंट ऑफ फुट.” इस दौरान उनके चेहरे के भाव में समानता देखी जा सकती है जो वायरल वीडियो में भी दिखाई देती है. 

हमने पाया कि वायरल वीडियो में 11 से 30 सेकंड तक अमिताभ बच्चन और शाश्वत की आवाज़ बदली हुई सुनाई देती है. हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से यह पता नहीं लगा सके कि वीडियो में उज्जैन के महाकाल लोक से जुड़ा सवाल कैसे और किसने जोड़ा है. 

वायरल वीडियो और सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया यूट्यूब चैनल के बीच तुलना 

इस संबंध में हमने मीडिया रिपोर्ट्स भी खंगालीं लेकिन किसी भी रिपोर्ट में केबीसी में उज्जैन महाकाल लोक से जुड़े सवाल के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, हमें एबीपी न्यूज़, इंडियन एक्सप्रेस सहित कई अन्य रिपोर्ट्स ज़रूर मिलीं. अक्टूबर, 2022 की इन रिपोर्ट्स में प्रतियोगी शाश्वत गोयल से पूछे गए उसी सवाल का ज़िक्र है जिसका जवाब वह नहीं दे पाए और करोड़पति बनने से चूक गए. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि केबीसी के सीज़न 14 में प्रतियोगी शाश्वत गोयल से आख़िरी सवाल ‘प्राइमस इन इन्डिस’ के आदर्श वाक्य वाली ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी  के बारे में पूछा गया था. 

हमारी जांच में यह भी पता चला कि केबीसी सीज़न 14 का यह एपिसोड 17-18 अक्टूबर 2022 को सेट इंडिया के यूट्यूब चैनल पर दो भागों में अपलोड किया गया था.

सेट इंडिया यूट्यूब चैनल पर शेयर किये गए वीडियो का स्क्रीनशॉट 

उज्जैन में महाकाल लोक किसने बनवाया ?

इस संबंध में खोजबीन करने पर कई मीडिया रिपोर्ट्स हमारे सामने आईं, जिनमें बताया गया है कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक की नींव कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने 2019 में रखी थी. एबीपी न्यूज़ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना के प्रथम चरण को महाकाल वन प्रोजेक्ट के रूप में मंजूरी दी थी. इसका उद्घाटन अक्टूबर 2022 को बीजेपी की शिवराज सरकार में पीएम मोदी ने किया था. 

हालांकि, राज्य के बीजेपी नेताओं का कहना है कि महाकाल लोक मंदिर को विकसित करने का प्रस्ताव 2017 में बना था, जब शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री थे. लॉजिकली फ़ैक्ट्स स्वतंत्र रूप से इन दावों की पुष्टि नहीं करता. 

निर्णय 

यह दावा कि केबीसी में एक प्रतियोगी बीजेपी के झूठे प्रचार के चलते उज्जैन में निर्मित महाकाल लोक के बारे में सही जवाब नहीं दे पाया, ग़लत है. क्योंकि वायरल वीडियो एडिटेड है और मूल वीडियो में ऐसा कोई सवाल पूछा ही नहीं गया था. इसलिए, हम इस दावे को ग़लत मानते हैं. 

 

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0
ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.