Home मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस का समर्थन करने वाला कार्तिक आर्यन का यह वीडियो एडिटेड है

मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस का समर्थन करने वाला कार्तिक आर्यन का यह वीडियो एडिटेड है

नवम्बर 2 2023

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस का समर्थन करने वाला कार्तिक आर्यन का यह वीडियो एडिटेड है वीडियो के साथ दावा किया गया है कि अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को अपना समर्थन दिया है. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

फ़ेक

वीडियो के साथ किए जा रहे दावे में कोई सच्चाई नहीं है. दरअसल, यह वीडियो डिज्नी प्लस हॉटस्टार के फ़्री शोज़ के विज्ञापन का है, जिससे छेड़छाड़ की गई है.

दावा क्या है? 

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का एक वीडियो मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जोड़कर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को अपना समर्थन दिया है. 

वीडियो में एयरपोर्ट के बाहर यात्रियों को अभिनेता कार्तिक आर्यन को नज़रअंदाज़ करते हुए एक बिलबोर्ड को देखकर आश्चर्यचकित होते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में कांग्रेस का लोगो, मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस घोषणापत्र की योजनाओं वाला वॉयस ओवर और कांग्रेस नेता कमल नाथ का एक बिलबोर्ड शामिल है. साथ ही विज्ञापन वीडियो में सरकारी नौकरी, लोन, महिलाओं के लिए फ़्री बस सेवा, सस्ता गैस सिलिंडर, फ़्री बिजली, वाईफाई और उच्च शिक्षा ऋण प्रदान करने वाली योजनाओं का भी ज़िक्र किया गया है. इसके अलावा, वीडियो में कार्तिक आर्यन ख़ुद को कांग्रेसी बताते हुए भी नज़र आते हैं. 

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को कई यूज़र्स ने शेयर किया है. इन वायरल पोस्ट्स के आर्काइव वर्जन यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं. 

वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, वीडियो के साथ किए जा रहे दावों में कोई सच्चाई नहीं है. दरअसल, यह वीडियो डिज्नी प्लस हॉटस्टार के फ़्री शोज़ के विज्ञापन का वीडियो है जिसके ऑडियो से छेड़छाड़ की गई है.

सच्चाई क्या है? 

जब हमने वीडियो के कीफ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये सर्च किया तो हमें यह वीडियो 27 सितंबर 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला. हमने पाया कि यह विज्ञापन डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर फ़्री कंटेंट के बारे में है जिसमें आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप, फ़िल्म्स और वेब सीरीज़ शामिल हैं. 

वीडियो में दिखाया गया है कि दो युवा कार्तिक आर्यन को नज़रअंदाज़ करते हुए एक बिलबोर्ड देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं, और कहते हैं, "डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप बिल्कुल फ़्री" और फिर एक लड़की कहती है, “डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर अब फर्स्ट क्लास एंटरटेनमेंट भी फ़्री, हिट मूवीज़ और वेब सीरीज़ भी.” वायरल वीडियो में इन संवादों के साथ छेड़छाड़ की गई है और उनकी जगह कांग्रेस समर्थित संवाद अलग से जोड़ दिए गए हैं.

वीडियो में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध फ़्री मनोरंजन सामग्री से संबंधित संवाद और बिलबोर्ड शामिल हैं, न कि मध्य प्रदेश चुनावों के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र की योजना और कमल नाथ की तस्वीरों वाले बिलबोर्ड. इस विज्ञापन में कार्तिक आर्यन के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करने का कहीं भी ज़िक्र नहीं है. 

नीचे हमने डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के मूल वीडियो और वायरल वीडियो में दिखाए गए बिलबोर्ड का तुलनात्मक विश्लेषण किया है.

वायरल वीडियो और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीडियो के बिलबोर्ड्स के स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स, यूट्यूब/स्क्रीनशॉट)

हमने पाया कि डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के इसी वीडियो को अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 23 सितंबर, 2023 को पोस्ट किया था जिसके साथ कैप्शन दिया था, “जब डिज्नी प्लस हॉटस्टार देगा इतना सब फ़्री का, बाक़ी सब तो पड़ेगा ही फ़ीका.” इस वीडियो के आख़िरी हिस्से में जब लड़की डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद फ़िल्मों का ज़िक्र करते हुए ‘फ्रेडी’ कहती है तो उसके जवाब में कार्तिक आर्यन कहते हैं, “फ्रेडी मैं ही हूं.” वायरल वीडियो में, कार्तिक के इस संवाद को बदलकर “अरे मैं भी तो कांग्रेसी हूं” कर दिया गया है. 

हमारी अब तक की जांच से यह साफ हो गया है कि वायरल हो रहा वीडियो दरअसल एक एडिटेड वीडियो है जिसमें फ़र्ज़ी ऑडियो और बिलबोर्ड अलग से जोड़े गए हैं.

इस संबंध में हमें अभिनेता कार्तिक आर्यन का 31 अक्टूबर 2023 का एक एक्स पोस्ट भी मिला, जिसमें उन्होंने डिज्नी प्लस हॉटस्टार के विज्ञापन का वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि यह असली विज्ञापन है और बाकी सभी फ़ेक है.

2019 में कार्तिक आर्यन मध्य प्रदेश चुनाव आयोग के स्टेट आइकॉन बने थे

यहां जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 2019 लोकसभा चुनाव में राज्य में मतदान को बढ़ावा देने के लिए अभिनेता कार्तिक आर्यन को ‘स्टेट आइकॉन’ के रूप में नियुक्त किया था. 

निर्णय 

वीडियो के साथ यह दावा कि अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है, ग़लत है. क्योंकि, वायरल वीडियो दरअसल एक एडिटेड वीडियो है जिसमें फ़र्ज़ी ऑडियो और बिलबोर्ड अलग से जोड़े गए हैं.

0 ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.