पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन के कांग्रेस में शामिल होने का दावा करने वाला ‘आजतक’ का ग्राफ़िक्स फ़र्ज़ी है

लेखक: मोहम्मद सलमान
अक्तूबर 11 2023

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन के कांग्रेस में शामिल होने का दावा करने वाला ‘आजतक’ का ग्राफ़िक्स फ़र्ज़ी है

वायरल 'आजतक' ग्राफ़िक्स में दावा किया गया है पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय असत्य

वायरल ‘आजतक’ ग्राफ़िक्स फ़र्ज़ी है, और पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन के कांग्रेस में शामिल होने के दावे में कोई सच्चाई नहीं है.

क्लेम आईडी 8d92f38b

दावा क्या है? 

सोशल मीडिया पर न्यूज़ आउटलेट 'आजतक' के तीन ग्राफ़िक्स का एक कोलाज ख़ूब शेयर किया जा रहा है. ग्राफ़िक्स में एक फ़्लैश न्यूज़ दिखाई गई है जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन कांग्रेस में शामिल हो गई हैं और वह वड़ोदरा (गुजरात) से चुनाव लड़ेंगी. 

भारत में लोकसभा चुनाव अगले साल यानी 2024 में होगा और इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है और उसी पृष्ठभूमि में जशोदाबेन के बीजेपी से मुक़ाबला करने के लिए कांग्रेस में शामिल होने के वायरल ग्राफ़िक्स को सोशल मीडिया पर हवा दी जा रही है.

एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूज़र ने अपने ब्लूटिक हैंडल से ‘आजतक’ ग्राफ़िक्स शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “अन्धभको देखो ये होती है , कांग्रेस की शक्ति, क्या जशोदाबेन को  बायकॉर्ट करोगे या इनका साथ दोगे..” ऐसे पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल ‘आजतक’ ग्राफ़िक्स फ़र्ज़ी है, और पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन के कांग्रेस में शामिल होने के दावे में कोई सच्चाई नहीं है. 

सच्चाई क्या है?

लॉजिकली फ़ैक्ट्स ने सबसे पहले वायरल ग्राफ़िक्स में किये गए दावे की सत्यता जांचने के लिए मीडिया रिपोर्ट्स खंगालना शुरू किया लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो पुष्टि करती हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. इसके बाद, हमने न्यूज़ आउटलेट ‘आज तक’ के एक्स हैंडल, फ़ेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर जाकर चेक किया लेकिन वायरल दावे से जुड़ी कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली. इससे हमें वायरल ग्राफ़िक्स में किये गए दावे की विश्वसनीयता पर संदेह हुआ. 

वायरल ग्राफ़िक्स का ध्यानपूर्वक विश्लेषण करने पर, हमने पाया कि इसमें कई  विसंगतियां दिखीं  जो पुष्टि करती हैं कि यह फ़र्ज़ी है. हमने पाया कि तीनों ग्राफ़िक्स के फ़ॉन्ट आकार और शैली में अंतर है — यानी पहले में फ़ॉन्ट बड़ा है, दूसरे में छोटा है और कोलाज के अंतिम ग्राफ़िक में फ़ॉन्ट आकार बहुत छोटा है. अगर हम मान भी लें कि तीन अलग-अलग ग्राफ़िक्स के स्क्रीनशॉट लेकर एक कोलाज बनाया गया है, तो फॉन्ट साइज़ एक ही होना चाहिए था क्योंकि तीनों ग्राफ़िक्स एक ही साइज़ के हैं. 

इसके अलावा, तीनों ग्राफ़िक्स में वाक्य के अंत में पूर्ण विराम (I) दिखाई देता है जोकि ‘आजतक’ के न्यूज़ फ़्लैश वाले मूल ग्राफ़िक्स में नहीं होता. साथ ही, वाक्यों में व्याकरण से जुड़ी अशुद्धियां भी देखने को मिलती हैं. जैसे: दूसरे ग्राफ़िक्स में ‘लड़ेंगी’ की जगह ‘लड़ेगी’ लिखा है और ‘संसद की चुनाव’ लिखा गया है. इसमें ‘का’ के स्थान पर ‘की’ है. हालांकि, वर्तनी की गलतियां आम बात है लेकिन एक ही वाक्य में कई गलतियां होना निश्चित रूप से संदेह पैदा करती हैं.

वायरल ‘आजतक’ ग्राफ़िक्स का स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

अधिक स्पष्टता प्रदान करने के लिए, नीचे हमने वायरल ग्राफिक्स और 'आज तक' के मूल ग्राफ़िक्स के बीच तुलना की है जिसमें दोनों ग्राफ़िक्स के बीच स्पष्ट अंतर देखा जा सकता है.

वायरल ‘आजतक’ ग्राफ़िक्स और मूल ‘आजतक’ ग्राफ़िक्स (सोर्स: एक्स/यूट्यूब/स्क्रीनशॉट)

इस संबंध में हमने 'आजतक' चैनल के आउटपुट हेड मनीष से भी बात की. वायरल ग्राफ़िक्स के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें इस्तेमाल किया गया फॉन्ट 'आजतक' का नहीं है. मनीष ने यह भी साफ़ किया कि 'आजतक' ने ऐसी कोई ख़बर नहीं प्रकाशित की है.

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी मनीष दोशी से भी संपर्क किया. उन्होंने पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन के कांग्रेस में शामिल होने की ख़बरों पर कहा, “ऐसी कोई भी अधिकृत जानकारी मेरे पास नहीं है. मैं गुजरात कांग्रेस का मीडिया प्रभारी हूं लेकिन इस तरह की कोई भी बात मेरे संज्ञान में नहीं है.”

निर्णय 

हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि वायरल हो रहा ‘आजतक’ ग्राफ़िक्स असल में फ़र्ज़ी है और पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन के कांग्रेस में शामिल होने की कोई ख़बर नहीं है. इसलिए, हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं. 

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0
ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.