नहीं, राहुल गांधी ने नहीं कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद 'नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे'

लेखक: मोहम्मद सलमान
मई 15 2024

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
नहीं, राहुल गांधी ने नहीं कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद 'नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे'

दावा है कि राहुल गांधी ने अपनी हार स्वीकारते हुए कह दिया है कि लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. (सोर्स: एक्स,फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय असत्य

वायरल वीडियो एडिटेड है और मूल वीडियो में राहुल गांधी ने कहा था कि जून 4, 2024 (लोकसभा चुनाव के बाद) नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे.

क्लेम आईडी 93893b83

दावा क्या है?

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो ख़ूब शेयर किया जा रहा है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि जून 4, 2024 को लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए भी दिखाया गया है कि 'इंडिया अलायंस' को उत्तर प्रदेश में एक भी सीट नहीं मिल रही है. 

वायरल वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं, "नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री रहेंगे. शुरुआत में मैं आपको कह देता हूं, जो बात सच है — 2024, 4 जून नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री रहेंगे. आप लिख के ले लो. नरेंद्र मोदी जी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं. हमने जो करना था, जो काम, जो मेहनत करनी थी, कर दी है. अब आप देखना उत्तर प्रदेश में हमारे गठबंधन को एक सीट नहीं मिलने वाली है. ये भी मुस्कुरा रहे हैं कि क्योंकि इनको भी पता है कि राहुल गांधी जो बोल रहा है सच है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन रहा है. ख़त्म कहानी.."

यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर), फ़ेसबुक और यूट्यूब पर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. एक फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है. इन पोस्ट्स को यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स, फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, यह वीडियो एडिट किया गया है और मूल वीडियो में राहुल गांधी ने यूपी के कानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी जून 4, 2024 को भारत के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. 

हमने सच का पता कैसे लगाया?

वायरल वीडियो में किए गए दावों की सत्यता जांचने के लिए, हमने इसके लंबे वर्ज़न की खोज की, जो हमें मई 10, 2024 को इंडियन नेशनल कांग्रेस (कांग्रेस) के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक़, राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

वीडियो (आर्काइव यहां) में राहुल गांधी अपने भाषण की शुरुआत इंडिया गठबंधन, भारत जोड़ो यात्रा और कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में बात करके करते हैं. इसके बाद 57 सेकंड की समयावधि से राहुल गांधी कहते हैं, "भाईयों और बहनों, शुरुआत में मैं आपको कह देता हूं, जो बात आपको हिंदुस्तान की मीडिया कभी नहीं कहेगी. मगर जो बात सच है, 2024, 4 जून, नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. आप लिख के ले लो, नरेंद्र मोदी जी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं. हमने जो करना था, जो काम, जो मेहनत करनी थी, हमने कर दी है. अब आप देखना उत्तर प्रदेश में हमारे गठबंधन को 50 से कम एक सीट नहीं मिलने वाली है. बाकी देश में, हर प्रदेश में हमने बीजेपी को रोका है."

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे जून 4, 2024 को घोषित किए जाएंगे.

राहुल गांधी आगे मीडिया का ज़िक्र करते हुए कहते हैं, "अभी इनके (मीडियाकर्मी) चेहरे देखोगे तो ये भी मुस्कुरा रहे हैं क्योंकि इनको भी पता लग रहा है कि जो राहुल गांधी बोल रहा है, वो सच है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन रहा है. ख़त्म कहानी. जैसे अंग्रेज़ी में बोलते हैं गुड बाय, थैंकयू." राहुल गांधी के भाषण के इस हिस्से को नीचे दिए गए वीडियो में 57 सेकंड से 2:48 की समयावधि के बीच सुना जा सकता है. 

यहां यह साफ़ हो जाता है कि राहुल गांधी ने ज़ोर देकर कहा था कि "नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे"और “इंडिया गठबंधन को 50 से कम एक सीट नहीं मिलने वाली”, जबकि वायरल वीडियो में "नहीं" और “50 सीट” शब्द काट दिया गया है. 

दरअसल, मई 10, 2024 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कानपुर में एक संयुक्त रैली में हिस्सा लिया था. 

बता दें कि राहुल गांधी ने “नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे” वाली बात मई 10 को, कन्नौज की रैली में भी कह चुके हैं. उनकी टिप्पणी वीडियो में (आर्काइव यहां) 13:30 से 13:50 की समयावधि पर सुनी जा सकती है.  

निर्णय 

वायरल वीडियो में किया गया यह दावा कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में अपनी हार स्वीकारते हुए कह दिया है कि जून 4, 2024 को नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे, ग़लत है. वायरल वीडियो एडिटेड है और मूल वीडियो में राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे, नहीं बन सकते हैं. इसलिए, हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं. 

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0
ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.