हरियाणा सीएम पद से इस्तीफ़ा देने के बाद रो पड़े मनोहर लाल खट्टर? नहीं, वीडियो पुराना है

लेखक: मोहम्मद सलमान
मार्च 15 2024

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
हरियाणा सीएम पद से इस्तीफ़ा देने के बाद रो पड़े मनोहर लाल खट्टर? नहीं, वीडियो पुराना है

सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो के ज़रिये दावा कर रहे हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद मनोहर लाल खट्टर रो पड़े.(सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय भ्रामक

यह वीडियो मार्च 2021 का है, जब मनोहर लाल खट्टर कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा द्वारा महिला विधायकों से ट्रैक्टर खिंचवाने की घटना का ज़िक्र कर रहे थे.

क्लेम आईडी a55603d2

दावा क्या है?

12 मार्च 2024 को हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी (बीजेपी-जेजेपी) का गठबंधन टूट गया. बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया और उनकी जगह नायब सिंह सैनी ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके एक दिन बाद यानी 13 मार्च को मनोहर लाल खट्टर ने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया. वह करनाल सीट से विधायक थे.

इस पूरे घटनाक्रम के बीच मनोहर लाल खट्टर के भावुक होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद मनोहर लाल खट्टर के आंसू छलक आये और वह रो पड़े. 

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, "मनोहर लाल खट्टर के आंसू भारी पड़ेंगे मोदी जी!पहले शिवराज सिंह चौहान को रुलाया और अब खट्टर काका और साथ में अनिल बिज को भी!." पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां और ऐसे ही दावे वाले पोस्ट यहां और यहां देखें.

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, वायरल वीडियो मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद का नहीं, बल्कि 2021 का है. इसका हरियाणा के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम से कोई संबंध नहीं है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?

हमने पाया कि मनोहर लाल खट्टर का यह वीडियो "Khan Sahab" नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था, जो ख़ुद की पहचान ‘मीम्स और व्यंग्य’ पर केंद्रित हैंडल के रूप में रखता है. ऐसा प्रतीत है कि शुरू में इस वीडियो को जोक के तौर पर शेयर किया गया था, लेकिन बाद में कई लोगों ने इसे सच मानकर शेयर करना शुरू कर दिया.

इसके बाद, वीडियो के ऊपर दाईं ओर दिख रहे 'मोजो' लोगो से संकेत लेते हुए, हमने वीडियो का लंबा वर्ज़न खोजना शुरू किया और पाया कि यह 10 मार्च, 2021 को 'मोजो स्टोरी’, जोकि एक कंटेंट कंपनी है, उसके वेरीफ़ाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. 

वीडियो देखने पर, हमने पाते हैं कि एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ट्रैक्टर चलाने और पार्टी की महिला विधायकों द्वारा उसे रस्सियों से खींचने के दृश्य का ज़िक्र करने से पहले मनोहर लाल खट्टर विधानसभा में भावुक हो जाते हैं. इस दौरान वह कहते हैं, "बहुत भारी मन से एक विषय को बताना चाहता हूं...सारी रात नींद नहीं आई मुझे." वायरल वीडियो में यही हिस्सा मौजूद है. 

दरअसल, 8 मार्च, 2021 को विधानसभा के सामने कांग्रेस नेता भूपेन्द्र हुड्डा पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में ट्रैक्टर पर सवार होकर राज्य सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था.  इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कुछ महिला विधायक और अन्य विधायक ट्रैक्टर को रस्सी से खींचते नज़र आये थे.

वीडियो में खट्टर आगे कहते हैं कि महिला विधायकों के साथ यह व्यवहार बंधुआ मजदूरों से भी बदतर है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ट्रैक्टर के ऊपर बैठे थे और उस ट्रैक्टर को कांग्रेस की विधायक खींच रही थीं. अगर उन्हें (कांग्रेस) विरोध करना था, तो महिला विधायकों को ट्रैक्टर पर बैठना चाहिए था और उनके पुरुष विधायकों को उसे खींचना चाहिए था. वह पूरी रात सो नहीं सके.

इसी वीडियो को मनोहर लाल खट्टर ने 9 मार्च, 2021 को अपने एक्स हैंडल से भी शेयर किया था और कैप्शन दिया था, “महिला दिवस पर भूपेंद्र हुड्डा ने महिला विधायकों के प्रति जो संवेदनहीनता दिखाई, उससे मैं आहत हूं.”

हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विधानसभा में भावुक होने की यह ख़बरें कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी प्रकाशित हुई थीं. 

मध्य प्रदेश के पूर्व  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोते हुए वीडियो भी हुआ था वायरल

पिछले साल दिसंबर में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसके साथ दावा किया गया था कि ‘मध्य प्रदेश में जीत के बाद मुख्यमंत्री पद छिन जाने पर शिवराज अपने आंसू नहीं रोक पाए और रो पड़े’. हालांकि, हमारी जांच में वीडियो 2019 का निकला था, जब शिवराज सिंह चौहान अपनी गोद ली हुई बेटी की मृत्यु के बाद भावुक हो गए थे. यहां पढ़ें. 

निर्णय

हमारी अब तक की जांच से यह साफ़ हो जाता है कि मनोहर लाल खट्टर का रोते हुए वायरल वीडियो उनके मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद का नहीं, बल्कि तीन साल पुराना है. इसलिए हम वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे को भ्रामक मानते हैं. 

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0
ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.