नहीं, आम आदमी पार्टी नेता आतिशी और सौरभ भरद्वाज ने एक्स पर अरविंद केजरीवाल को अनफ़ॉलो नहीं किया

लेखक: मोहम्मद सलमान
अप्रैल 4 2024

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
नहीं, आम आदमी पार्टी नेता आतिशी और सौरभ भरद्वाज ने एक्स पर अरविंद केजरीवाल को अनफ़ॉलो नहीं किया

वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि कथित शराब घोटाला मामले में केजरीवाल द्वारा आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लेने के बाद दोनों नेताओं ने एक्स पर अरविंद केजरीवाल को अनफ़ॉलो कर दिया. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय असत्य

आम आदमी पार्टी नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज अभी भी अरविंद केजरीवाल को एक्स पर फॉलो कर रहे हैं और उन्होंने उन्हें अनफॉलो नहीं किया है.

क्लेम आईडी f6047f9c

दावा क्या है?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाला मामले में जेल में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत में दावा किया है कि केजरीवाल ने शराब नीति मामले के संबंध में पूछताछ के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के साथी नेताओं और राज्य मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया है. इस बीच, सोशल मीडिया पर ऑनलाइन टूल 'ट्विटर फ़ॉलोअर्स चेक' के दो स्क्रीनशॉट्स वायरल होने लगे, जिसमें दावा किया गया है कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अरविंद केजरीवाल को अनफ़ॉलो कर दिया है. 

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने पोस्ट में लिखा, "दिल्ली शराब घोटाला मामले में केजरीवाल द्वारा आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज का नाम लेने के बाद सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर अरविंद केजरीवाल को अनफ़ॉलो कर दिया." इस पोस्ट (आर्काइव) को अब तक 47,000 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है. इसी दावे को वायरल स्क्रीनशॉट के ज़रिये पॉलिटिकल एनालिस्ट अभिजीत अय्यर-मित्र सहित अन्य यूज़र्स ने बढ़ावा दिया और लिखा कि अब आम आदमी पार्टी टूट रही है. इन पोस्ट्स के आर्काइव वर्ज़न यहां और यहां देखें.

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, आम आदमी पार्टी नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज अभी भी अरविंद केजरीवाल को एक्स पर फ़ॉलो कर रहे हैं और उन्होंने उन्हें अनफ़ॉलो नहीं किया है, जैसा कि ऑनलाइन टूल 'ट्विटर फॉलोअर्स चेक' के वायरल स्क्रीनशॉट में दावा किया गया है. यह टूल सही रिज़ल्ट नहीं दिखा रहा है. 

हमने सच का पता कैसे लगाया?

वायरल दावे की सत्यता जांचने के लिए सबसे पहले हमने अरविंद केजरीवाल के एक्स हैंडल की जांच की, जहां हमने पाया कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को फ़ॉलो कर रहे हैं.

स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज अभी भी अरविंद केजरीवाल को एक्स पर फॉलो कर रहे हैं. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

जांच के दौरान हमें दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज का एक्स-पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने अपने एक्स हैंडल की फ़ॉलोइंग लिस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था और दिखाया था कि वह अरविंद केजरीवाल को फॉलो कर रहे हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "फ़र्ज़ी ख़बरें फैलाने वाले सभी लोगों के लिए, मैं और @अरविंद केजरीवाल जी दोनों एक दूसरे को फ़ॉलो करते हैं.."

इसके बाद हमने ऑनलाइन टूल सोशल ब्लेड के ज़रिये आतिशी और सौरभ भारद्वाज के एक्स-हैंडल के स्टैट्स की जांच की और पाया कि इन दोनों नेताओं ने हाल के दिनों में किसी भी एक्स-हैंडल को अनफ़ॉलो नहीं किया है.

(सोर्स: सोशल ब्लेड/स्क्रीनशॉट)

(सोर्स: सोशल ब्लेड/स्क्रीनशॉट)

आम आदमी पार्टी के मीडिया कोऑर्डिनेटर विकास नेगी ने भी वायरल दावे का खंडन किया है. 

इसके अलावा, ऑनलाइन टूल 'ट्विटर फॉलो चेक', जिसके स्क्रीनशॉट के ज़रिये वायरल दावा किया गया है, के रिज़ल्ट्स की प्रमाणिकता जांचने के लिए, हमने दो एक्स हैंडल का चयन किया जो वास्तव में एक दूसरे को फ़ॉलो करते हैं. इस दौरान जो रिज़ल्ट्स सामने आये उससे यह साफ हो गया कि यह टूल सही रिज़ल्ट नहीं दिखा रहा है.  उदाहरण के लिए, 'ट्विटर फॉलो चेक' रिज़ल्ट से पता चलता है कि लॉजिकली फ़ैक्ट्स (@LogicallyFacts) लॉजिकली फ़ैक्ट्स- हिंदी (@LF_Hindi) को फ़ॉलो नहीं करता है, जोकि पूरी तरह से ग़लत है.

(सोर्स: ट्विटर फॉलो चेक/स्क्रीनशॉट)

निर्णय 

हमारी अब तक की जांच से यह दावा ख़ारिज हो जाता है कि आम आदमी पार्टी नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने पार्टी अध्यक्ष और दिल्ली सीएम अरवीन्द केजरीवाल को एक्स पर अनफ़ॉलो कर दिया है. इसलिए हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं.  

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0
ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.