कंगना रनौत ने स्वीकार किया कि लोग उन्हें वोट नहीं देंगे? नहीं, वायरल वीडियो एडिटेड है

लेखक: अंकिता कुलकर्णी
मई 8 2024

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
कंगना रनौत ने स्वीकार किया कि लोग उन्हें वोट नहीं देंगे? नहीं, वायरल वीडियो एडिटेड है

वीडियो में कंगना रनौत को यह स्वीकार करते हुए दिखाया गया है कि 2024 के भारतीय आम चुनावों के दौरान लोग उन्हें वोट नहीं देंगे. (एक्स/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय भ्रामक

वायरल वीडियो आधा-अधूरा है, और मूल वीडियो में कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह द्वारा की गई टिप्पणियों का ज़िक्र कर रही थीं.

क्लेम आईडी ffeb2e2b

दावा क्या है?

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री कंगना रनौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के ज़रिये दावा किया जा रहा है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी हार स्वीकार कर ली है. कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं, जहां जून 1, 2024 को मतदान होना है.

वीडियो में कंगना कहती हैं, "ये जो भीड़ कंगना को देखने उमड़ती है, वोट नहीं देगी. वो मात्र ये देखने के लिए आती है कि वो चीज़ क्या है, क्या वो हुस्न परी आई है मुंबई से. वो इस चीज़ को देखने के लिए आते हैं. मैं कोई चीज़ नहीं हूं..."

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया, "कंगना ने मानी हार.. कहां यह जो भीड़ मुझे देखने आती है यह मुझे वोट नहीं देगी." ऐसी पोस्टों के आर्काइव वर्ज़न यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स, फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, हमने पाया कि कंगना रनौत के वीडियो को क्लिप करके भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है. मूल वीडियो में उन्हें हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की टिप्पणियों का ज़िक्र करते हुए दिखाया गया है.

सच्चाई क्या है?

वायरल क्लिप के स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये सर्च करने पर, हमें मई 2, 2024 को प्रकाशित ईटीवी हिमाचल प्रदेश की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल क्लिप का लंबा वर्ज़न मौजूद है, जहां कंगना रनौत कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह और उनकी मां प्रतिभा सिंह को लेकर पर प्रतिक्रिया देते हुए नज़र आती है. 

मूल वीडियो में वह कहती हैं, "कांग्रेस के काले कर्मों के चिठ्ठे मैं ज़्यादा खोलना नहीं चाहती क्योंकि मुझे लग रहा है कि वे वैसे भी हार रहे हैं, और ज़्यादा उनपर तवज्जो देना नहीं चाहिए. लेकिन एक बात से मुझे बहुत दुःख पहुंचा है क्योंकि जो शाहज़ादे हैं (विक्रमादित्य सिंह) - मैंने उन्हें देखा है - उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अच्छा सुलूक नहीं किया. इसलिए, शायद उन्हें महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता है. उनकी पत्नी कहती हैं कि उन्हें हर तरीक़े से प्रताड़ित किया जाता था. खैर, अपनी-अपनी बातें हैं.

वह आगे कहती हैं, "लेकिन उनकी माता जी प्रतिभा जी, जिन्हें मैं अपनी माता स्वरूप समझती हूं. उन्होंने भी कल एक जगह कहा कि यह जो भीड़ कंगना को देखने के लिए उमड़ती है वो वोट नहीं देगी. वो मात्र यह देखने को आती है कि वो चीज़ क्या है. वो इस चीज़ को देखने के लिए आते हैं.” इसके आगे कंगना कहती हैं कि "मैं कोई चीज़ नहीं हूँ."

उनके भाषण के टाइम कोड 0:45 से 1:03 मिनट तक के इसी हिस्से को काटकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.

हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले के करसोग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कंगना ने कहा, "मैं एक लड़की हूं. मैं भी हाड़-मांस से बनी हुई हूं. मैं भी हिमाचल की उन्हीं गलियों में खेलती थी, जैसे ये बेटियां खेलती हैं. मेरी बहनें कोई एक चीज़ को देखने नहीं आती, मेरी बहनें अपनी एक बहन को देखने के लिए आती हैं. और मेरे भाई कोई चीज़ या हुस्न परी देखने के लिए नहीं आते; वे अपनी हिमाचल की बेटी को देखने आते हैं.

इसके अलावा, हमें पंजाब केसरी द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला. यहां भी, हम देख सकते हैं कि कंगना ने प्रतिभा सिंह को कोट किया और उनकी टिप्पणियों का जवाब दिया. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट ने भी इन बातों की पुष्टि की है.

कंगना का बयान एक मई को एक चुनाव अभियान के दौरान प्रतिभा सिंह की उन टिप्पणियों के जवाब में था, जिसमें प्रतिभा सिंह ने कहा था कि लोग कंगना की रैलियों में केवल "आकर्षण" के कारण उन्हें देखने के लिए इकट्ठा होते हैं, लेकिन उस भीड़ को वोट बैंक में नहीं बदला जा सकता है.

निर्णय

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान का ज़िक्र करते हुए कंगना रनौत का एक वीडियो क्लिप करके इस दावे से शेयर किया गया है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में हार स्वीकार कर ली है. इसलिए, हम वायरल दावे को भ्रामक मानते हैं. 

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0
ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.