नहीं, केबीसी शो में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जुड़ा यह सवाल नहीं पूछा गया

लेखक: मोहम्मद सलमान
अक्तूबर 10 2023

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
नहीं, केबीसी शो में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जुड़ा यह सवाल नहीं पूछा गया

वीडियो में केबीसी शो में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसने वाला सवाल पूछने का दावा किया जा रहा है. (सोर्स:एक्स/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय असत्य

मूल केबीसी वीडियो में शो होस्ट अमिताभ बच्चन ने प्रतियोगी से शिवराज सिंह चौहान से जुड़ा नहीं बल्कि खिलाड़ियों के जीवन पर आधारित फ़िल्म पर सवाल पूछा था.

क्लेम आईडी a646e3a7

दावा क्या है? 

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य में 17 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 3 दिसंबर को जारी होंगे. चुनावी माहौल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है और सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए दावे वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जोड़कर टेलीविजन गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) भारत का एक रियलिटी गेम शो है जिसमें होस्ट प्रतियोगियों से सवाल पूछता है और उन्हें नकद पुरस्कार जीतने का मौका देता है.

इस वीडियो में शो के होस्ट अभिनेता अमिताभ बच्चन प्रतियोगी से 20 हजार रुपये के लिए छटा सवाल पूछते हैं, ''इनमें से किस मुख्यमंत्री को उनकी झूठी घोषणाओं के कारण घोषणा मशीन कहा जाता है?'' चार विकल्प दिए जाते हैं- मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ और भूपेन्द्र पटेल. इस सवाल के जवाब में प्रतियोगी दूसरा विकल्प (Option B) यानी शिवराज सिंह चौहान चुनता है, जिसे सही उत्तर माना जाता है. वीडियो में आगे अमिताभ बच्चन स्क्रीन देखते हुए कहते हैं, “यह मध्य प्रदेश के 18 साल से मुख्यमंत्री हैं. इन्होने घोषणा तो ख़ूब की लेकिन काम कुछ नहीं किया. इसलिए इन्हें घोषणा मशीन के नाम से जाना जाता है.”

इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फ़ेसबुक पर बड़े पैमाने पर शेयर करते हुए शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा जा रहा है.  ऐसे पोस्ट्स के आर्काइव वर्ज़न यहां और यहां देखें. 

वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है. मूल केबीसी वीडियो में, शो होस्ट अमिताभ बच्चन ने प्रतियोगी से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जुड़ा नहीं बल्कि खिलाड़ियों के जीवन पर आधारित फ़िल्म से संबंधित सवाल पूछा था.

सच्चाई क्या है

सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो पाया कि 52 सेकंड की समयावधि पर अमिताभ बच्चन की आवाज़ बदली हुई सुनाई देती है. ऐसा लग रहा है कि वह कह कुछ रहे हैं लेकिन आवाज़ कुछ और ही आ रही है. आसान भाषा में कहें तो लिप्सिंक में समानता नज़र नहीं आई. इससे हमें संदेह हुआ कि वीडियो एडिटेड हो सकता है. 

वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमने केबीसी के इस छोटे वीडियो का फ़ुल वर्ज़न खोजा. संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिये खोज करने पर हमें सेट इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 17 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक़, यह केबीसी सीज़न 14 का 70वां एपिसोड था. वीडियो में दिख रहे प्रतियोगी का नाम भूपेंद्र चौधरी है, जो मध्य प्रदेश के खुरई के रहने वाले हैं. फ़ुल एपीसोड यहां देखें:

हमने पाया कि वायरल वीडियो वाला हिस्सा सेट इंडिया के वीडियो में 21 मिनट 17 सेकंड की समयावधि से शुरू होता है जहां बच्चन प्रतियोगी को जवाब देने के लिए 60 सेकंड का समय देने और 20 हजार रुपये के लिए छठा (6th) सवाल पूछते हुए देखे जाते हैं. 

बच्चन छठा सवाल पूछते हैं- इनमें से कौनसी फ़िल्म एक खिलाड़ी के बारे में नहीं है? इसके जवाब के लिए विकल्प दिए जाते हैं, A. साइना, B. पिकू, C. भाग मिल्खा भाग, D. शाबाश मिट्ठू.

इस सवाल का जवाब देते हुए प्रतियोगी भूपेंद्र अपनी उंगली घुमाते हैं और कहते हैं, “इसका राईट आंसर है आप्शन बी. प्लीज़ लॉक आप्शन बी.” वायरल वीडियो में भी जवाब के दौरान प्रतियोगी से ठीक यही वाक्य सुना जा सकता है. इस दौरान उनके चेहरे के भाव में समानता देखी जा सकती है जो वायरल वीडियो में भी दिखाई देती है. उनका जवाब सही निकलता है और वो 20 हजार रुपये जीत जाते हैं.

वायरल वीडियो और सेट इंडिया यूट्यूब वीडियो के स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स, यूट्यूब/स्क्रीनशॉट)

आगे जांच में हमें सोनी टीवी का एक एक्स पोस्ट मिला जिसमें वायरल वीडियो को भ्रामक को तोड़-मरोड़ कर पेश की गई सामग्री के रूप में चिन्हित किया गया है. 

सोनी टीवी ने स्पष्ट किया कि उन्हें उनके शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक अनधिकृत वीडियो के प्रसार के बारे में सतर्क किया गया है. यह वीडियो भ्रामक रूप से उनके  होस्ट की मनगढ़ंत वॉयस-ओवर को ओवरले करता है और तोड़ी-मरोड़ी गई सामग्री प्रस्तुत करता है. वे इस मामले को साइबर सेल के सामने रख रहे हैं और दर्शकों से असत्यापित सामग्री शेयर करने से बचने का आग्रह करते हैं.

सोनी टीवी स्पष्टीकरण. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

इसके अलावा, हमें हमें मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क फ़ैक्ट चेक के फ़ेसबुक पेज पर एक पोस्ट मिला जिसमें वायरल वीडियो को फ़र्ज़ी और तथ्यहीन बताया गया है. 

जनसंपर्क फ़ैक्ट चेक के फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)

यह पहला मौक़ा नहीं है जब केबीसी के वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा गया या उनपर तंज कसा गया हो. बीते महीने, एक वीडियो इस दावे से प्रसारित किया गया था कि एक प्रतियोगी बीजेपी के झूठे प्रचार के चलते उज्जैन में निर्मित महाकाल लोक के बारे में सही जवाब नहीं दे पाया और शिवराज सिंह को क्रेडिट दे बैठा. तब, हमने उस वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया था. यहां पढ़ें.

निर्णय 

वायरल वीडियो के साथ यह दावा कि केबीसी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणा मशीन बताते हुए उनसे जुड़ा सवाल पूछा गया, ग़लत है. क्योंकि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई और मूल वीडियो में ऐसा कोई भी सवाल नहीं पूछा गया, हम दावे को ग़लत मानते हैं. 

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0
ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.