विश्व कप फाइनल में दर्शकों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने का वीडियो एडिटेड है

लेखक: मोहम्मद सलमान
नवंबर 21 2023

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
विश्व कप फाइनल में दर्शकों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने का वीडियो एडिटेड है

दावा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच के दौरान डेढ़ लाख दर्शकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. (सोर्स: एक्स, ज़ी न्यूज़, ऑप इंडिया/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय असत्य

वीडियो के साथ किए गए दावे में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि मूल वीडियो के ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.

क्लेम आईडी 484a0f7b

दावा क्या है? 

19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए विश्व कप 2023 के फाइनल मैच से जोड़कर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दर्शक हनुमान चालीसा की चौपाईयां बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच के दौरान क़रीब डेढ़ लाख दर्शकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. 

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बड़ी संख्या में राईट विंग यूज़र्स ने वीडियो को शेयर किया है. आरएसएस की पत्रिका 'पांचजन्य' के एक्स अकाउंट से 19 नवंबर को शेयर किये गए वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया, "फाइनल मैच के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हनुमान चालीसा का पाठ. #INDvsAUSfinal" इस पोस्ट को अब तक दो लाख 49 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स, फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)

मीडिया आउटलेट ज़ी न्यूज़, एशिया नेट न्यूज़, राईट विंग वेबसाइट ऑप इंडिया और सकाल मीडिया ने भी इसी दावे के साथ रिपोर्ट्स प्रकाशित और वीडियो शेयर किया. हालांकि, बाद में ऑप इंडिया ने अपनी स्टोरी अपडेट कर दी लेकिन उसका आर्काइव वर्ज़न यहां देखा जा सकता है. अन्य रिपोर्ट्स के आर्काइव वर्ज़न यहां, यहां और यहां देखें.

न्यूज़ रिपोर्ट्स के स्क्रीनशॉट (सोर्स: ज़ी न्यूज़, ऑप इंडिया, एशियानेट न्यूज़/ स्क्रीनशॉट)

हालांकि, वीडियो के साथ किए गए दावे में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि मूल वीडियो के ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. मूल वीडियो में गायक दर्शन रावल को 'चोगाड़ा' गाना गाते हुए सुना जाता है और वायरल वीडियो वाला ऑडियो जयपुर में आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के वीडियो से लिया गया है.  

सच्चाई का कैसे पता लगाया

जब हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से वीडियो को खोजना शुरू किया, तो हमें 27 अक्टूबर, 2023 को यूट्यूब पर सदाशिव (sadashiv52815) नाम के चैनल पर शॉर्ट्स के रूप में अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. इस वीडियो में सटीक दृश्य दिखाई दे रहा है और हनुमान चालीसा का पाठ सुना जा सकता है. वीडियो के साथ कैप्शन में भारत और पाकिस्तान मैच से जुड़े हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है. 

चूंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला गया था और यह वीडियो अक्टूबर से इंटरनेट पर उपलब्ध है, इसलिए यह स्पष्ट हो जाता है कि इस वीडियो का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच से कोई संबंध नहीं है. 

इसके बाद, हमने यूट्यूब चैनल (sadashiv52815) को खंगाला तो हमें 16 अक्टूबर को अपलोड किया गया वही वीडियो मिला. यहां गौर करने वाली बात है कि इस वीडियो में "हनुमान चालीसा" का पाठ नहीं है, बल्कि गायक दर्शन रावल का हिट गाना “चोगाड़ा” बैकग्राउंड में बजता हुआ सुनाई दे रहा है. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, "नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शन रावल", साथ ही "भारत बनाम पाकिस्तान" जैसे हैशटैग भी हैं. 

इसके बाद, हमने संबंधित कीवर्ड का उपयोग करके यूट्यूब पर दर्शकों द्वारा शूट किए गए भारत-पाकिस्तान मैच के दृश्यों के वीडियो खोजे. इस दौरान अंशू कश्यप ब्लॉग नाम के यूट्यूब चैनल पर दूसरे एंगल से वायरल वीडियो जैसा दृश्य दिखाने वाला वीडियो मिला. इस वीडियो का टाइटल है, “नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शन रावल का लाइव प्रदर्शन|भारत बनाम पाकिस्तान|क्रिकेट विश्व कप.” इस वीडियो के बैकग्राउंड में भी 3 मिनट की समयावधि पर दर्शन रावल का गाना "चोगाड़ा" बजते हुए सुनाई देता है, और मैदान में दर्शन परफॉर्म करते हुए दिखाई देते हैं. 

इस वीडियो और वायरल वीडियो की तुलना करने पर दोनों में समानता देखी जा सकती है. 

वायरल वीडियो और भारत-पाक मैच वीडियो के दौरान दर्शन रावल का परफॉर्मेंस (सोर्स: एक्स, यूट्यूब/स्क्रीनशॉट)

वायरल वीडियो और भारत-पाक मैच वीडियो का स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स,यूट्यूब/स्क्रीनशॉट)

दर्शन रावल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी परफॉर्मेंस के वीडियो 15 अक्टूबर को शेयर किये थे. भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप लीग मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था.

हनुमान चालीसा पाठ का ऑडियो 

हमने पाया कि जिस यूट्यूब चैनल पर “हनुमान चालीसा” के ऑडियो के साथ वीडियो शेयर किया गया था, उसके बायीं तरफ़ नीचे नीचे ऑडियो का सोर्स का बताया गया था - "जयपुर में हनुमान चालीसा का पाठ"

हनुमान चालीसा ऑडियो वाले वीडियो मूल ऑडियो का सोर्स दिखाई देता है. (सोर्स: यूट्यूब/स्क्रीनशॉट)

इसके बाद, हम 'जयपुर वाले' नाम के यूट्यूब चैनल पर पहुंचे, जहां 3 जून, 2023 को एक वीडियो अपलोड वीडियो किया गया था, जिसमें एक मंदिर के सामने सैकड़ों की तादाद में बैठे लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हमें इसी ऑडियो के साथ यह वीडियो 'जयपुर वाले' के इंस्टाग्राम पर भी मिला. 

इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स खंगालने पर हमारे सामने 4 जून का एबीपी न्यूज़ का फ़ेसबुक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में न्यूज़ बुलेटिन है जिसमें बताया गया था कि जयपुर में हनुमान चालीसा के पाठ के भव्य आयोजन में हज़ारों लोग शामिल हुए.

निर्णय 

वीडियो के साथ यह दावा किया कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप फाइनल के दौरान दर्शकों ने "हनुमान चालीसा" का पाठ किया, ग़लत है. दरअसल मूल वीडियो 14 अक्टूबर, 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान शूट किया गया था, जबकि ऑडियो एक असंबंधित वीडियो से लिया गया है. इसलिए, हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं. 

इस फैक्ट चेक को पढ़ें

English , অসমীয়া , हिंदी , తెలుగు , ಕನ್ನಡ

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0
ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.