बीजेपी नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे का आधा-अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया

लेखक: मोहम्मद सलमान
फ़रवरी 7 2024

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
बीजेपी नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे का आधा-अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया

बीजेपी नेताओं ने एक वीडियो के ज़रिये दावा किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगामी लोकसभा चुनाव में हार स्वीकार कर ली है और कह रहे हैं कि इस बार बीजेपी को 400 से ज़्यादा सीटें मिल रही हैं. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय भ्रामक

मल्लिकार्जुन खड़गे का यह वीडियो आधा-अधूरा है, इसे इसके मूल संदर्भ से हटाकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया गया है, जिससे उनके बयान का मतलब बदल गया है.

क्लेम आईडी 50b8d061

दावा क्या है?

संसद के बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो के ज़रिये दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आगामी लोकसभा चुनाव में हार स्वीकार कर ली है और अब वह यह भी कह रहे हैं कि इस बार बीजेपी को 400 से ज़्यादा सीटें मिल रही हैं.

वायरल वीडियो में खड़गे को कहते सुना जा सकता है, "आपको इतना बहुमत है, अब तो..पहले 330-334 की... अब नहीं तो 400 पार हो रहा है..” इस वीडियो को बीजेपी के आधिकारिक एक्स हैंडल समेत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य एम सिंधिया और कई बीजेपी नेताओं ने शेयर किया है. इन पोस्ट्स के आर्काइव वर्ज़न यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं. 

वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, यह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का क्लिप्ड वीडियो है, जिसमें उन्होंने बीजेपी के लोकसभा चुनाव के नारे "अबकी बार, 400 पार" को कोट किया था, जिसे इसके मूल संदर्भ से हटाकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है, जिससे इसके मायने बदल जा रहे हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा था कि इस बार बीजेपी 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी.

हमने सच का पता कैसे लगाया?

वायरल वीडियो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आधा-अधूरा वीडियो है. आमतौर पर ऐसे वीडियो में मूल संदर्भ हटा दिया जाता है, जिससे बयान या भाषण का मतलब बदल जाता है. इस वीडियो से मिली जानकारी के आधार पर हमने संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर संसद की कार्यवाही का पूरा वीडियो खोजा, जो हमें  फ़रवरी 2, 2024 को अपलोड हुआ मिला.

हमने पाया कि राज्यसभा में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे विभिन्न मुद्दों पर सरकार की आलोचना और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर पीएम मोदी की चुप्पी पर निशाना साधते नज़र आए. वीडियो में 45 मिनट के अंतराल पर खड़गे महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर बोलना शुरू करते हैं और फिर आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों पर सरकार के जवाब का ज़िक्र करते हैं.  

इसके बाद 45 मिनट 55 सेकंड के अंतराल पर मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं, "आपको इतना बहुमत है, अब तो..पहले 330-334 की... अब नहीं तो ‘400 पार’ हो रहा है..” इस बीच पूरे सत्तापक्ष की तरफ़ से जयकार और हंसी गूंज उठती है. यहां खड़गे लगातार अपनी बात को आगे बढ़ाने और सत्तापक्ष के सांसदों को चुप कराने की कोशिश करते नज़र आते हैं, लेकिन हंसी की गूंज के आगे वह कुछ कह नहीं पाते. इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हस्तक्षेप करते हुए कहते हैं, “खड़गे जी ने सच बोला और सच के अलावा कुछ नहीं कहा.” उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ भी टिप्पणी करते हैं कि “आपके (खड़गे)के बयान की तारीफ़ की जा रही..." 

तब मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं, "..ये अपने आपको ढोल बजा रहे हैं 400 आएंगे 500 ..भाई आपके आने हैं तो यह सब (पेपर की तरफ़ इशारा करते हुए) क्यों नहीं कर रहे? अब आप इस बार 100 भी पार नहीं कर सकेंगे. 100 भी. 'इंडिया' (इंडिया अलायंस) स्ट्रोंग है." इस बीच हंसी-मजाक फिर से शुरू हो जाता है. इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे फिर से महिलाओं के प्रतिनिधित्व और आरक्षण के मुद्दे से अपनी बात को आगे बढ़ाते हैं, जहां से बहुमत और 400 सीट वाला प्रसंग शुरू हुआ था.

यहां यह स्पष्ट हो जाता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी के “400 पार” वाले नारे का ज़िक्र करते हुए सरकार के आरक्षण पर ढुलमुल रवैये की आलोचना की थी और कहा था कि इस बार बीजेपी 100 सीटें भी नहीं जीत सकेगी. हालांकि, वायरल वीडियो क्लिप में इस हिस्से को शामिल नहीं किया गया है. 

निर्णय 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक आधे-अधूरे वीडियो को इस भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है कि उन्होंने आगामी चुनाव में अपनी हार स्वीकारते हुए मान लिया है कि बीजेपी इस बार 400 से ज़्यादा सीटें जीतने जा रही है. इसलिए हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं. 

इस फैक्ट चेक को पढ़ें

English , অসমীয়া , हिंदी , ಕನ್ನಡ

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0
ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.