मौजूदा किसान आंदोलन में किसानों ने पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर के नीचे कुचल दिया? नहीं, दावा ग़लत है

लेखक: मोहम्मद सलमान
फ़रवरी 14 2024

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
मौजूदा किसान आंदोलन में किसानों ने पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर के नीचे कुचल दिया? नहीं, दावा ग़लत है

वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि किसानों ने प्रदर्शन के दौरान हरियाणा के एक पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचल दिया. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय असत्य

यह वीडियो 2023 का है, जब पंजाब के संगरूर ज़िले में किसानों और पुलिस के बीच झड़प के दौरान ट्रैक्टर-ट्रेलर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई थी.

क्लेम आईडी a653fa05

(ट्रिगर वार्निंग: वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य हैं. पाठकों को विवेक की सलाह दी जाती है.)

क़रीब दो साल बाद किसान एक बार फिर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 'दिल्ली चलो' के तहत लिए निकले हैं. किसानों के दो बड़े संगठनों संयुक्त संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में आ रहे किसानों को रोकने के लिए दिल्ली और हरियाणा की सीमाओं पर पुलिसबल की तैनाती और भारी बैरिकेडिंग की गई है. मंगलवार (13 फ़रवरी) को हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल कर किसानों को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की, जबकि कथित तौर पर प्रदर्शनकारी किसानों की ओर से पथराव भी किया गया. शंभू बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण बताए जा रहे हैं.

दावा क्या है?

इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो ख़ूब शेयर किया जा रहा है जिसमें एक ट्रैक्टर को एक व्यक्ति को कुचलते हुए दिखाया गया है. वीडियो में, किसान संगठनों के झंडे, सिख समुदाय के लोग और पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि किसानों ने प्रदर्शन के दौरान हरियाणा के एक पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचल दिया. 

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, "ख़ालिस्तानी आतंकियों ने हरियाणा पुलिस पर ट्रेक्टर चढ़ाया, फिर पता चलने के बाद 50 मीटर तक घसीटता रहा बॉडी को. वीडियो में स्पष्ट है कि हत्या साज़िशन की जा रही.." इस पोस्ट (आर्काइव) को अब तक डेढ़ लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं. 

वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, इस वीडियो का किसानों के मौजूदा विरोध प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है. यह वीडियो 2023 में पंजाब के संगरूर में कैप्चर किया गया था, जब किसानों और पुलिस के बीच झड़प के बीच ट्रैक्टर-ट्रेलर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई थी. 

सच्चाई क्या है?

वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि इसमें ऊपर दायीं ओर "Gagandeep singh, @Gagan4344" एक्स हैंडल का वॉटरमार्क है. इससे हिंट लेते हुए हम उसी एक्स हैंडल पर पहुंचे जहां हमें 21 अगस्त 2023 को पोस्ट किया गया वही वीडियो मिला. गगनदीप सिंह के बायो के मुताबिक़, वह एक पत्रकार हैं. (डिस्क्लेमर : वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य मौजूद हैं. पाठक अपने विवेक पर ही वीडियो देखें.)

इस वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक़, संगरूर के गांव लोंगोवाल में किसानों और पंजाब पुलिस के बीच झड़प  हो गई, जब वे एक विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली के टायर के नीचे आने से एक किसान का पैर टूट गया और इलाज के दौरान उसकी जान चली गई. जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसके बाद, हमने संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिये इस घटना से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स की जांच की तो हमें नवभारत टाइम्स, पीटीसी पंजाब, द ट्रिब्यून, इंडियन एक्सप्रेस समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस घटना का ज़िक्र मिला.

21 अगस्त, 2023, को प्रकाशित पीटीसी पंजाब की रिपोर्ट में बताया गया है कि किसान एक विरोध-प्रदर्शन में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे. इस बीच संगरूर ज़िले के लोंगोवाल गांव में किसानों और पंजाब पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हो गई. भगदड़ जैसी स्थिति में ट्रैक्टर-ट्रेलर की चपेट में आने से 70 वर्षीय प्रीतम सिंह की मौत हो गई.

पीटीसी पंजाब की रिपोर्ट में वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं. (सोर्स: पीटीसी पंजाब/स्क्रीनशॉट)

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि प्रदर्शनकारी किसान नाकाबंदी के लिए बड़बर टोल प्लाजा और बरनाला संगरूर नेशनल हाईवे की ओर बढ़ रहे थे. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य अधिकारियों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और ट्रैक्टर-ट्रेलरों के साथ आगे बढ़ना जारी रखा, तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.

इस पूरे हंगामे के बीच, प्रीतम सिंह नाम का एक बुज़ुर्ग किसान ट्रैक्टर-ट्रेलर के पहिये के नीचे फंस गया, जिससे वह घायल हो गया. बाद में, उसे पटियाला के राजिंदर अस्पताल ले जाया गया, जहां पैर में गंभीर चोट लगने के कारण उसने दम तोड़ दिया. 

रिपोर्ट में संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुरेंद्र लांबा के हवाले से कहा गया है कि यह घटना लोंगोवाल में बीकेयू आज़ाद द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई.

हमें अपनी जांच के दौरान यही वीडियो संगरूर पुलिस के 21 अगस्त, 2023 के एक एक्स पोस्ट पर भी मिला. इसमें पुलिस ने बताया कि गवाहों और वीडियो के ज़रिये स्पष्ट किया गया है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा लापरवाही से चलाए जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने मृतक को कुचल दिया था, जिससे एक पुलिस इंस्पेक्टर भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जो कुचलने से बच गया. 

संगरूर पुलिस के एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट )

निर्णय

हमारी अब तक की जांच से साफ़ हो जाता है कि मौजूदा किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है वीडियो असल में अगस्त 2023 का है, जब पंजाब के संगरूर ज़िले में किसानों और पुलिस के बीच झड़प के दौरान प्रीतम सिंह नाम के एक बुज़ुर्ग किसान की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई थी. इसलिए, हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं. 

इस फैक्ट चेक को पढ़ें

English , हिंदी , తెలుగు

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0
ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.